मंकीपॉक्स के लिए कितना तैयार है यूपी की योगी सरकार, क्या है केंद्र सरकार की गाइडलाइन

  • 2 years ago
इन दिनों दुनियाभर में मंकीपॉक्स का खतरा मंडरा रहा है... जिस तेजी से मंकीपॉक्स फैल रहा है... ऐसा में ये कहना की महीने भर में लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा गलत नहीं होगा... कुछ दिनों पहले भारत में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले थे... 2 केरल में और 1 दिल्ली में... इसके अलावा गाजियाबाद में तीन संदिग्ध मरीज सामने आए थे...लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है... मीडिया में एक्सपर्ट्स के हवाले से चर्चा है कि...यदि मंकीपॉक्स भारत में तेजी से फैलता है तो... यूपी में मंकीपॉक्स ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे और क्यों... साथ में यह भी जानेंगे इसके बचाव के क्या हैं तरीके....

Recommended