MP: जनपद पंचायत की तस्वीर साफ, बीजेपी ने कहा-226 जनपद हमारी; कांग्रेस बोली- हम 167 पर जीते

  • 2 years ago
MP.सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जनपद पंचायतों (Janpad Panchayat Elections) के चुनाव में बीजेपी (BJP) की शानदार कामयाबी पर खुशी जताई है...सीएम शिवराज ने कहा कि 226 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी जीते हैं...सीएम ने इसे बीजेपी की बड़ी जीत (victory) बताया है...313 जनपदों में से सीएम शिवराज ने 226 जनपदों में जीत का दावा किया है.... उधर कांग्रेस (Congress) ने भी 167 जनपद जीतने की बात कही है...वहीं शुक्रवार यानी आज प्रदेश की 51 जिला पंचायतों (Zila Panchayat ) में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा...

Recommended