INDORE: सफेद बाघिनी रागिनी ने तीन शावकों को दिया जन्म, 15 पहुंची बाघों की संख्या

  • 2 years ago
इंदौर में संडे का दिन वन्य प्राणियों के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है...यहां के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सफेद बाघिनी रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है...इसमें एक सफेद शावक पर काले रंग की तो दो पर पीले रंग की धारियां है...ऐसे में अब जू में बाघों की संख्या अब 15 हो गई है...इसमें सात शावक है तो आठ युवा हो चुके हैं...आपको बता दें...कि रागिनी को बीते साल अप्रैल में नंदनकानन पार्क ओडिशा से लाया गया था...शहर के इस चिडियाघर में अब तीनों रंग पीले, सफेद और काले रंग के बाघ है...और यह प्रदेश का इकलौता चिडियाघर है...जहां इस तरह अलग अलग रंग के बाघ है...

Recommended