MP:राहुल गांधी को भाए छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके, जानें सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या लिखा?

  • 2 years ago
MP. छिंदवाड़ा नगर निगम (Chhindwara Municipal Corporation) में 3786 वोटों से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस (Congress) के विक्रम अहाके (Vikram Ahake) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी फैन बन गए हैं...नवनिर्वाचित महापौर विक्रम अहाके (newly elected Mayor Vikram Ahake) की जीत के बाद राहुल गांधी ने फेसबुक (Facebook) पर उनके लिए एक पोस्ट (Post) लिखी है...उन्होंने लिखा - 'मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर'। । पोस्ट में उन्होंने लिखा है- 'अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से सपनों के लिए लड़ा जाए, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है...उन्होंने विक्रम का लकड़ियां कंधे पर ले जाते, तेंदू पत्ते से कुछ सामान बनाते और मां के पैर छूते तीन फोटो भी पोस्ट किए... आपको बता दें कि 32 साल के विक्रम ग्रेजुएट हैं... वो और उनके पिता पेशे से किसान हैं...विक्रम ने बीजेपी के अनंत धुर्वे (Anant Dhurve) को हराया है...

Recommended