Mangla Gauri 2022 : मंगला गौरी कौन है,मंगलवार को क्यों रखते है गौरी व्रत,क्या है रहस्य । *Religious
  • 2 years ago
मंगला गौरी, माता पार्वती का ही एक रूप हैं। माता पार्वती को गौरी के नाम से भी जाना जाता है, उन्हीं के मंगल स्वरूप को मंगला गौरी कहा जाता है। मंगला गौरी का व्रत सावन के हर मंगलवार को रखने का विधान है। मान्यता है कि मंगला गौरी का व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और सुखी वैवाहिक जीवन की मंगल कामना से रखा जाता है। सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई को पड़ रहा है। आइए जानते हैं मां मंगला गौरी और उनके व्रत के विधान के बारे में...

Mangala Gauri is a form of Goddess Parvati. Mother Parvati is also known as Gauri, her Mars form is called Mangala Gauri. Mangala Gauri's fast is to be observed on every Tuesday of Sawan. It is believed that the fast of Mangala Gauri is kept for the attainment of unbroken good fortune and for a happy married life. The second Mangla Gauri fast of Sawan is falling on 18th July. Let's know about Maa Mangala Gauri and her fasting rituals...

#ManglaGauri2022
Recommended