Income Tax Return File 2.5 लाख आय पर भी करें | Who Should File ITR | ITR Rules |वनइंडिया हिंदी *News
  • 2 years ago
देश की तरक्की में आपके इनकम टैक्स (income tax) की एक-एक पाई बेशकीमती है। ऐसे में सरकार की तय इनकम टैक्स गाइडलाइन्स (income tax guidelines) के मुताबिक ये ऐसे सभी लोगों के लिए अनिवार्य है, जो इसके दायरे में आते हैं। प्रत्यक्ष कर (direct tax) अदायगी को लेकर इनकम टैक्स स्लैब (income tax slab) में सभी जानकारियां स्पष्ट तरीके से दी गई हैं। ऐसे में जिनकी सालाना आय ढाई लाख या ढाई लाख से कम (Annual income of 2.5 lakh or less than 2.5 lakh) है उन्हें प्रत्यक्ष कर से छूट (exemption from direct tax) दी गई है। लेकिन इसके बावजूद बार-बार एक सवाल उठता है, कि क्या कम आय वालों को भी इनकम टैक्स फाइल करना चाहिए (Should low income earners also file income tax) और अगर हां, तो ऐसा क्यों और इससे क्या फायदा हो सकता है। आपके ऐसे तमाम सवालों के जवाब वन इंडिया हिंदी देगा।

#ITRdeadline2022 #ITRfilingRules #IncomeRaxFiling

itr filing last date, income tax return filing date, itr filing deadline 2022, what is deadline for itr filing, itr filing deadline extended, itr filing last date, itr submission deadline, last date for filing itr, itr filing date be extended, itr filing date to be extended, itr filing due date extension, how to submit income tax e filing, ITR Filing AIS, ITR Filing TIS, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended