New Business Ideas: ये Buyside Business 1 साल में लखपति बना देगा | Startup | वनइंडिया हिंदी *offbeat

  • 2 years ago
देश एक नए अंदाज़ और एक नए मिजाज़ वाला भारत (India) बन रहा है। यहां एक से बढ़कर एक स्कोप (Scope) विकसित हो रहे हैं। जिसका लाभ उठाते हुए लोग अपनी आमदनी (Income) में दोगनी-तिगुनी बढ़ोत्तरी करते जा रहे हैं। तो जनाब आप पीछे क्यों हैं, क्या आप किसी से कम हैं ? नहीं ना... तो फिर देर किस बात की। तैयार हो जाइये कुछ नया करने के लिए और जीनव में तरक्की (Progress) की नई उंचाइयों को छूने के लिए। तो वन इंडिया हिन्दी एक एक बार फिर हाज़िर है आपके बीच एक नए बिज़नेस आइडिया (Business Ideas) के साथ। ये बिज़नेस (Business) है नैपकिन या टिशु पेपर बनाने (Napkin or Tissue Paper making ) का। अब आप कहेंगे ये भी क्या बिज़नेस हुआ। अरे जनाब मार्केट (Market) में उतरना है, तो पहला फंडा समझ लो, हाथ उसमें आज़माओ जहां कॉम्पीटीशन या होड़ (Competition) कम हो। फिर तो काम ही काम, डिमांड ही डिमांड (Demand) और माल ही माल।

#NewBusinessIdeas #PaperNapkinBusiness #TissuePaperBusiness

Byside Business, Business Ideas, startup business ideas, new business ideas, small business ideas, futuristic business ideas, increase your income, how to increase income, paper napkin business, business of paper napkin, tissue paper business, How to start paper napkin business, Paper napkin business idea, making of paper napkin, पेपर नैपकिन बिजनेस, टिशू पेपर व्यवसाय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended