BHOPAL:गांधी मेडिकल कॉलेज की VC पर नर्सिंग स्टूडेंट ने लगाए गंभीर आरोप, विरोध में दिया धरना

  • 2 years ago
BHOPAL. गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर (Vice Principal Rajni Nair) पर नर्सिंग स्टूडेंट ने गंभीर आरोप लगाए हैं...विरोध में धरना दे रही छात्राओं का कहना है कि रजनी नायर उन पर जातिगत टिप्पणी के साथ ही भद्दे कमेंट भी करती हैं...कई बार उनके माता-पिता को लेकर भी टिप्पणी की जाती है...नायर के इस रवैये की वजह से कई छात्राएं तो डिप्रेशन का भी शिकार हो गई हैं...छात्राएं वाइस प्रिंसिपल की शिकायत सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में भी कर चुकी हैं...छात्राओं ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डीन अरविंद रॉय ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था...लेकिन 3 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्राओं ने धरना दिया...एनएसयूआई नेता रवि परमार भी कार्यकर्ताओं के साथ धरने में पहुंचे...उधर डीन अरविंद राय (Dean Arvind Rai) ने इस पूरे मामले में कहा है कि जांच कमेटी बना दी गई है...रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी...

Recommended