Parliament Monsoon Session 2022: All Party Meeting में विपक्षी तेवर गर्म | वनइंडिया हिंदी *Politics
  • 2 years ago
संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत होने जा रही है। सत्र की शुरुआत से पहले सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल रहे। इस दौरान विपक्ष का रुख और धारदार अंदाज़ देखकर यही लगा, कि संसद का ये मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) खासा हंगामेदार रह सकता है। इस सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग दलों ने अपने प्रमुख मुद्दों की जानकारी दी। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता इस दौरान खासे नाराज़ दिखे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जहां संसद में अपने 13 से 14 मुद्दे उठाने लेकिन उस पर चर्चा हो पाने पर संशय ज़ाहिर किया, तो वहीं आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को सिंगापुर (Singapore) जाने की अनुमति ना मिल पाने समेत कई मुद्दे उठाए।

#ParliamentMonsoonSession #AllPartyMeeting #MallikarjunKharge

parliament session, Monsoon Session 2022, Parliament Monsoon Session 2022, sansad ka monsoon satra 2022, all party meeting, All Party Meet for Monsoon Session, all party meeting update, all party meeting in delh, Rajnath Singh, MallikarjunKharge, Sanjay Singh, BJP, Congress, tdp, rjd, sp, all party meeting delhi, संसद सत्र, मॉनसून सत्र, मानसून सत्र, सर्वदलीय बैठक, बीजेपी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended