बिहार: बढ़ सकते हैं ईंटों के दाम, अनिश्चितकालीन भट्टा बंद करने का ईंट निर्माता संघ ने लिया फ़ैसला

  • 2 years ago
कटिहार, 15 जुलाई 2022। देश में ईंट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने जीएसटी की मार और बढ़े हुए कोयले की कीमत से परेशान होकर ईट भट्टा को ही बंद करने का आव्हान कर दिया है। इसी कड़ी में कटिहार के ईंट निर्माता संघ ने अनोखा विरोध दर्ज किया। संघ के लोगों ने गले में तख्ती लगाकर अपनी परेशानियों बताया, उनके चेहरे पर उदासी इस बात की थी कि पूर्वजों के धरोहर के रूप में दिए गए ईंट व्यवसाय बंद हो जाएगा। इस व्यवसाय से हज़ारों ग़रीब परिवार का गुज़र बसर होता है लेकिन अब बंद होने की कगार पर है। इस बाबत शहर के गामी टोला स्थित विवाह भवन में जिला ईंट निर्माता संघ ने एक दिवसीय बैठक आयोजित किया था।

Recommended