Pakistan Economic Crisis: क्या Sri Lanka जैसा बर्बाद होगा Pakistan | वनइंडिया हिंदी *International

  • 2 years ago
पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति भी चरमराने लगी है। कुछ महीने पहले ही बने मुल्क के नए वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ (Shahbaz Sharif) साहब, मुल्क की इस बदहाली को संभाल नहीं पा रहे। वो और बात है, कि इसी को मुद्दा बना कर उन्होंने तमाव विपक्षी दलों को लामबंद करते हुए इमरान खान (Imran Khan) सरकार का तख्ता पलट कर दिया था। सत्ता बदली, सरकार बदली और बदले पीएम भी, लेकिन हालात फिर भी बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब तो ये कहा जाने लगा है, कि पाकिस्तान भी श्रीलंका के रास्ते पर है। इस तरह की चर्चाओं के ज़ोर पकड़ने का कारण इसका तेज़ी से घटता विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) है, जो तेज़ी से घटता जा रहा है।

#Pakistan #EconomicCrisis #oneindiahindi

Pakistan, Economic Crisis, Pakistan Economic Crisis, PAK Economic Crisis, imf, imf Bailout Package, Shehbaz Sharif, PM Shehbaz Sharif, Economic Crisis in Pakistan, Debt ridden pakistan, financial crisis in pakistan, sri lanka like situation in pakistan, cash shortage in pakistan, pakistan crisis, pakistan news, debt, Saudi Arabia, china pak relation, Pakistan news, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended