CHHATARPUR:CM शिवराज को ठंडी चाय पिलाना पड़ा महंगा, SDM ने जूनियर फूड ऑफिसर को दिया नोटिस

  • 2 years ago
CHHATARPUR. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को ठंडी चाय (Tea) पिलाने का मामला सुर्खियों में है....दरअसल कल यानि 11 जुलाई को रीवा जाते समय सीएम कुछ देर के लिए खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर रूके थे...यहां सीएम के सत्कार की जिम्मेदारी जूनियर फूड ऑफिसर राकेश कन्हुआ (Junior Food Officer Rakesh Kanhua) को सौंपी गई थी... लेकिन सीएम को जो चाय परोसी गई वो घटिया और ठंडी थी...सीएम के सत्कार में हुई इस चूक को प्रशासन (Administration) ने गंभीरता से लिया है...राजनगर एसडीएम (Rajnagar SDM) ने जूनियर फूड ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है....साथ ही इस लापरवाही (Negligence) पर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं....उधर इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने निशाना साधा है...कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा (Congress Leader Narendra Saluja) ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर हमला बोला है...

Recommended