folk dance: सिरमौर के प्राचीन भड़ाल्टू लोकनृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

  • 2 years ago
nbt की ओर से शिमला में चल रहे book fair के अवसर पर शनिवार को sirmour जिले के प्राचीन Bhadaltu folk dance ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान Chodeshwar Folk Dance Cultural मंडल सिरमौर के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा और folk culture के संरक्षण का संदेश ​दिया। जानकारी के अनुसार churdhar के जंगलों में भेड़ पालक shirgul maharaj से मवेशियों की सुरक्षा के लिए प्राचीन काल में इस dance की शुरुआत हुई थी। सिरमौर में आज भी भेड़पालकों की ओर से भड़ाल्टू संक्रांति मनाई जाती है, जिसमें यह नृत्य किया जाता है। सांस्कृतिक दल के प्रमुख joginder habbi ने कहा कि भड़ाल्टू नृत्य हिमाचल की प्राचीन लोक नृत्य विधाओं में से एक है।

Recommended