बरसात में गठिया दर्द होने पर क्या करें | Monsoon Arthritis Pain Reason | Boldsky *Health
  • 2 years ago
आर्थराइटिस (Arthritis) या गठिया एक जोड़ों से जुड़ी हुई समस्या है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में जोड़ों में दर्द और इसके कारण सूजन बनी रहती है। आजकल इसकी समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि अनुचित आहार-विहार के कारण हमारे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है और यह बढ़ा हुआ स्तर जोड़ों में दर्द का बनता है। गठिया रोग वैसे तो कई प्रकार के होते हैं लेकिन दो प्रकार के अर्थराइटिस की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।

Arthritis or arthritis is a joint problem. Joint pain and swelling persist in the body of a person suffering from this disease. Nowadays its problem is being seen more because due to improper diet, the level of uric acid in our body increases and this increased level causes joint pain. Although there are many types of arthritis diseases, but the problem of two types of arthritis is seen more.

#Monsoon #Arthritispain
Recommended