मेड इन इंडिया ALH Mark 3 Helicopter इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
  • 2 years ago
ALH Mark3 Helicopter:भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया ने दूसरे मेड इन इंडिया एएलएच एमके 3 हेलीकाप्टर उड़ाया और इसे पोरबंदर में गुजरात तट पर अरब सागर में एक युद्धपोत पर उतारा। भारतीय तटरक्षक प्रमुख ने बताया कि यह भारत में बना हेलीकाप्टर है, जिसने समुद्र में हमारी पहुंच और क्षमता को मजबूत किया है। जहाजों पर निशाना लगाते समय इनकी क्षमता कई गुना बढ जाती है।
Recommended