CHHATARPUR: खेत पर बने बोरबेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू के लिए बारिश बनी मुसीबत

  • 2 years ago
छतरपुर(Chhatarpur) के नयापुरा गांव में एक दिलदेहला देने वाला मामला सामने आया है....जहां पर चार साल का मासूम बोरबेल में गिर गया...घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है...बताया जा रहा है कि...ये बोरबेल खेत पर बना हुआ है....मासूम की मां का कहना है कि...यहां पर मासूम खेल रहा था...खेलते खेलते वह कब बोरबेल के पास चला गया पता ही नहीं चला...घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है...और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है...लेकिन बारिश होने से मासूम को रेस्क्यू करने में भारी परेशानियों का करना पड़ रहा है...कलेक्टर, SP. SDERF पुलिस होमगार्ड डाक्टर्स आदि की टीम मौक़े पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं...JCB मशीनें, ऑक्सिजन cylinders. इमर्जन्सी लाइट्स की व्यवस्था की गयी हैं...बोर में प्रशासन ने उतारे कैमरा से अभी मासूम हरकत करतादिख रहा है...SDERF ग्वालियर. जबलपुर और सागर की टीमें रवाना हो गयी हैं। 3.50 बजे लखनऊ से 27 जवानों की NDRF टीम रवाना हो गयी है...बचाव कार्य में आर्मी की यूनिट भी बुलाई गयी है.. 2 अधिकारी, 2 JCO और 23 जवान पहुँच गए हैं।

Recommended