MP: इंदौर, भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, हर दूसरा मरीज पॉजिटिव

  • 2 years ago
MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कोरोना (Corona) अपने पैर पसारता दिख रहा है....सोमवार को भोपाल (Bhopal) में कोरोना से संक्रमित 81 साल के बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई..इस महीने प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है...इनमें से दो मरीज भोपाल के थे...उधर इंदौर (Indore) स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट (Positive Report) जारी की....इंदौर में भी कोरोना संक्रमण घातक होता नजर आ रहा है...यहां 96 सैंपल (Sample) की जांच में 45 मरीज पॉजिटिव आए हैं....इससे इंदौर की पॉजिटिव दर 46.87 फीसदी हो गई है...यानि हर दूसरे मरीज का सैंपल पॉजीटिव आया है...हालांकि सभी मरीज माइल्ड लक्षण (Mild Symptoms) वाले है...

Recommended