उपचुनाव में Akhilesh की हार के बाद क्या Mayawati के साथ जाएंगे मुसलमान ?| Baat To Chubhegi

  • 2 years ago
उपचुनाव के नतीजों को बसपा जमकर भुनाने में जुट गई है। बसपा अध्यक्ष रामपुर और आजमगढ़ के नतीजे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका दावा है कि यूपी में भाजपा को हराने की ताकत
सिर्फ बसपा में है। मायावती ने मुसलमानों का बिना नाम लिए कहा कि...''एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत जरूरी है।'' मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बसपा एक खास समुदाय को ये बात समझाने की कोशिश करती रहेगी..कि उनके बसपा के साथ जुड़ने से ही... राज्य में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है।

Recommended