Diabetes Patients का Kidney Fail कैसे रोक सकते है, Nephropathy क्या है | Boldsky *Health
  • 2 years ago
Nephropathy is a disorder in the functioning of the kidney. You must have heard this word many times, especially when there is an onset of kidney disease or in the event of kidney failure. Diabetics are at high risk of nephropathy, and according to a report by the Centers for Disease Control and Prevention, 1 in 3 diabetics develop early signs of kidney disease. The condition of diabetes increases the risk of high blood pressure and heart disease and if not treated properly, a person can become a victim of serious failure. Watch Video and Know Diabetes Patients Kidney Fail Kaise Rok Sakte Hai, Nephropathy Kya Hai ?

नेफ्रोपैथी, किडनी के कामकाज में होने वाली खराबी को कहा जाता है। आपने बहुत बार ये शब्द सुना होगा, खासकर तब-जब किडनी रोग की शुरुआत होती है या फिर किडनी फेल्योर की स्थिति में। डायबिटीज रोगियों में नेफ्रोपैथी का खतरा बहुत ज्यादा होता है और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 3 में से 1 डायबिटीज रोगी में किडनी रोग के शुरुआती संकेत विकसित होते हैं। डायबिटीज की स्थिति हाई ब्लड प्रेशर और ह्रदय रोग के जोखिम को बढ़ाती है और इसका सही उपचार न किया जाए तो व्यक्ति गंभीर रूप से आर्गन फेल्योर का शिकार हो सकता है। वीडियो में देखें डायबिटीज मरीज का किडनी फेस कैसे रोक सकते है, नेफ्रोपैथी क्या है ?

#DiabetesKidneyFail
Recommended