INDORE: इंदौर से खंडवा जा रही थी बस, 50 फीट गहरी खाई में गिरी

  • 2 years ago
INDORE. इंदौर(INDORE) से खंडवा (khandwa) जा रही बस भेरूघाट (bherughat) के पास 50 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी...हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत (death) हो गई...जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है..घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है...घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एंबुलेंस (ambulance) सहित पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई। राहगीरों ने बताया कि बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Recommended