BETUL: काम के प्रति प्यार दिखाने, दूल्हे ने JCB से निकाली बारात; वीडियो हुआ वायरल

  • 2 years ago
BETUL: जेसीबी (JCB) का नाम सुनते ही फिलहाल हमारे जहन में बदमाशों और माफियाओं के अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद करने की तस्वीरें ही उभरती हैं....लेकिन इसका अनूठा इस्तेमाल भी हो सकता है, यह बात बैतूल (Betul) के एक दूल्हे (Groom) ने सबको बताई है... दूल्हे ने बैलगाड़ी, घोड़ी या कार में नहीं बल्कि जेसीबी पर अपनी बारात (marriage party) निकाली...इस दौरान ना केवल दूल्हे ने भरपूर लुत्फ उठाया बल्कि रास्ते भर डांस (Dance) भी किया...जेसीबी वाले दूल्हे का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है...पेशे से सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल (Civil Engineer Ankush Jaiswal) राजगढ़ (Rajgarh) में टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत है...इंजीनियर होने की वजह से रोजाना उन्हें जेसीबी से काम पड़ता है....इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों न वह इसी मशीन पर अपनी बारात निकालें.... अंकुश ने काम के प्रति अपना प्यार (Love ) दिखाने के लिए जेसीबी से अपनी बारात निकाली....

Recommended