Yogini Ekadashi 2022 : योगिनी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं। Boldsky। *Religion

  • 2 years ago
Yogini Ekadashi fasting is on Friday, June 24. This fast is kept on Ashadh Krishna Ekadashi. Lord Vishnu and Mata Lakshmi are worshiped on the day. It is believed that due to the effect of this fast, the fasting person gets virtuous results. Also salvation is attained after death. By observing Yogini Ekadashi fasting with rituals, all the sins are erased and there is happiness and prosperity in life. Let us know what things should be kept in mind during Yogini Ekadashi fast.

योगिनी एकादशी व्रत 24 जून दिन शुक्रवार को है. यह व्रत आषाढ़ कृष्ण एकादशी को रखते हैं. दिन भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्रती को पुण्यफल की प्राप्ति होती है. साथ ही मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. योगिनी एकादशी व्रत विधि-विधान के साथ करने से सारे पाप मिट जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि है आती है. आइए जानते हैं योगिनी एकादशी व्रत में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

#YoginiEkadashi

Recommended