KARNATAKA: विधायक ने प्रिसिंपल से पूछा सवाल, जवाब न मिलने पर दिया तमाचा

  • 2 years ago
तस्वीर कर्नाटक की है...जिसमें जनता दल युनाईटेड के विधायक एम श्रीवासन कॉलेज के प्रिंसिपल को तमाचा जड़ रहें है...दरअसल विधायक एम श्रीवासन एक कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे...इस दौरान विधायक एम श्रीनिवासन ने प्रिंसिपल से कॉलेज के डवलपमेंट को लेकर सवाल किया...लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल इसका जवाब नहीं दे पाए...इस पर विधायकजी इतने आगबबूला हो गए कि...कॉलेज के प्रिंसिपल को थप्पड़ रसीद कर दिया....

Recommended