बारिश के मौसम में ड्राई स्किन ध्यान रखने का तरीका । बारिश के मौसम ड्राई स्किन की केयर । *Health
  • 2 years ago
Monsoon has knocked in many states of the country and soon people will be able to enjoy the rainy season in other states too. Many people like the rainy season. Getting wet in the rain and then having hot tea and pakoras is said to be a perfect combination. But this rainy season brings with it problems as well. Incessant rains cause problems like water-logging of roads, long traffic jams, etc. But apart from this, there is another problem. Due to rain, our skin also has a bad effect. But if some tips are followed, then we can keep dry skin healthy even in the rainy season.

देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दी चुका है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी लोग बारिश के मौसम का आनंद ले पाएंगे। बारिश का मौसम कई लोगों को पसंद होता है। बारिश में भीगना और फिर गरमा-गर्म चाय-पकोड़े खाना, यह एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहलाता है। लेकिन बारिश का यह मौसम आनंद के साथ दिक्कतें भी लाता है। लगातार बारिश से सड़कों का पानी से भर जाना, लंबा ट्रैफिक जाम लगना, आदि दिक्कतें होती हैं। लेकिन इनके अलावा एक और दिक्कत होती है। बारिश की वजह से हमारी स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है। लेकिन अगर कुछ टिप्स फॉलो किए जाएं तो हम बारिश के मौसम में भी ड्राई स्किन को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

#DryskinCare
Recommended