SHAJAPUR: शहर में गहराया डीजल संकट, किसान बोअनी के लिए परेशान

  • 2 years ago
प्रदेश में दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) को लेकर संकट बढ़ता जा रहा है...इसका असर अब किसानों को भी पड़ने लगा है...पेट्रोल (petrol) पंपों पर किसानों को खाली केनों के साथ आसानी से देखा जा सकता है...किसानों का कहना है कि...खेतों की बोअनी होनी है...ऐसे में हमारी मांग के अनुसार डीजल (diesel) नहीं मिल रहा है...ऐसे में हम खेतों की बोअनी कैसे करेंगे...दरअसल किसानों को खेतों में इंजन से पानी देने के लिए सैकड़ों लीटर की संख्या में डीजल की जरुरत पड़ती है...लेकिन डीजल की कमी होने से किसानों से दो से तीन हजार तक का ही डीजल दिया जा रहा है...वहीं डीजल को लेकर स्कूल बस संचालक भी परेशान है...बस ड्रायवर का कहना है..अभी अभी स्कूल खुले है...लेकिन डीजल मांग के अनुसार नहीं मिल रहा है...ऐसे में स्कूल के बच्चों को छोड़ने में परेशानी आ रही है...

Recommended