Kargil के हीरो से जानिए, अग्निपथ का सच...देखें Honorary Captain Yogendra Yadav से खास बातचीत
  • 2 years ago
सेना में जवान ज्यादा हैं, ऑफिसर्स कम। आर्मी में ही करीब 43 हजार ऑफिसर्स हैं और जवान ग्यारह लाख से भी ज्यादा। वो जवान ही हैं जो आगे बढ़कर सरहदों पर लड़ते हैं। उनका हुनर, उनका साहस और कौशल ही जीत दिलाता है। इस पर बात करने के लिए मेरे साथ मौजूद हैं युद्ध में वीरता के लिए उच्चतम सम्मान परमवीर चक्र से नवाजे गए ऑनररी कैप्टन योगेंद्र यादव। आपको बता दूं कि करगिल युद्ध में टाइगर हिल्स को फतह करने के लिए कैप्टन यादव ने दुश्मनों की 17 गोलियों को अपने शरीर पर झेला था। इस पराक्रम के लिए परमवीर चक्र से नवाजे जाने वाले वो देश के सबसे युवा सैनिक हैं। वही कैप्टन योगेंद्र यादव मेरे साथ हैं। कैप्टन यादव, आपसे मेरा पहला सवाल है कि आप अग्निपथ योजना को किस नजर से देखते हैं। 
Recommended