Ivf Twins: आईवीएफ से जुड़वॉ गर्भावस्था होती है? | Ivf Twins Pregnancy Chances | Boldsky *Health
  • 2 years ago
एक सामान्य गर्भावस्था में जुड़वां बच्चे होने की संभावना लगभग 6% होती है वहीं यह आंकड़ा आईवीएफ के साथ अधिक होता है। यह काफी हद तक इन विट्रो निषेचन के कारण हो सकता है। चूंकि आईवीएफ उपचार की लागत काफी अधिक होती है, ऐसे में कई जोड़ों की यह मंशा होती है कि पहली गर्भावस्था में ही उन्हें बच्चा हो जाए। ऐसे में उनका डॉक्टर से अनुरोध रहता है कि गर्भाशय में एक से अधिक भ्रूणों को स्थानांतरित किया जाए ताकि उनके आईवीएफ में जुड़वा बच्चे (Twins in IVF hindi) होने की संभावना बढ़ जाए। इन दिनों जुड़वां गर्भधारण की बढ़ती संख्या की वजह से आईवीएफ और जुड़वा बच्चों के बीच की कड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

twins in a normal pregnancy is about 6%, while this figure is higher with IVF. This may be largely due to in vitro fertilization.be transferred so that their chances of having twins in IVF are increased. With the increasing number of twin pregnancies these days, the link between IVF and twins cannot be ignored.

#Ivfprocess #Twinsbaby
Recommended