Hajj Yatra 2022: ज़ायरीन दो साल बाद हज के लिए रवाना | Mecca Medina | वनइंडिया हिंदी | *International

  • 2 years ago
The Muqaddas Yatra to Mecca Medina has begun. This is the journey on which every Muslim of the world wants to go at least once in his entire life. Even pilgrims from India are leaving for Haj. This journey has started after a gap of two full years. For the last two years, due to Korana, Saudi Arabia had stopped Haj pilgrimage for foreigners. But now that everything is back to normal, the Haj pilgrimage has been started once again.

मक्का मदीना की मुकद्दस यात्रा शुरू हो गई है। ये वो यात्रा है जिसपर दुनिया का हर मुसलमान अपने पूरे जीवन में कम से कम एक बार तो जाना ही चाहता है। भारत से भी ज़ायरीन हज के लिए रवाना हो रहे हैं। ये यात्रा पूरे दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुई है। पिछले दो सालों से से कोराना की वजह से सऊदी असर ने विदेशी लोगों के लिये हज यात्रा रोक दी थी। लेकिन अब जबकि सब कुछ सामान्य हो चला है, तो ऐसे में एक बार फिर से हज यात्रा शुरू कर दी गई है।

#HajjYatra2022 #MeccaMedina #oneindiahindi

Recommended