क्या Maharashtra, Kerala और Delhi में आ गई है कोरोना की चौथी लहर ?

  • 2 years ago
पिछले कुछ समय से कोरोना (Corona) से भारत में राहत थी.... लेकिन एक बार फिर कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं.... इससे एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है....बुधवार (Wednesday) यानी 8 जून (June) की सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार...पिछले 24 घंटों में 5,233 नए मामलों का पता चला है..... मंगलवार (Tuesday) यानी 7 जून (June) के आंकड़े से आज का आंकड़ा 41% ज्यादा है..... देश में 93 दिन बाद कोविड-19 (Covid-19) के 5,000 से ज्यादा नए केस (News Case) सामने आए हैं..... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में किन-किन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना (Corona) के केस....

Recommended