इंदौरियों की दरियादिली, CM Shivraj के आह्वान पर जुटाए इतने खिलौने कि ट्रक कम पड़ गए!

  • 2 years ago
इंदौर, 1 जून: राजधानी भोपाल के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद हाथ ठेला लेकर सड़कों पर निकले, जहां लोधी पुरा से निकला सीएम शिवराज सिंह चौहान का हाथ ठेला शीतला माता बाजार तक गया. इस दौरान इंदौर वासियों ने हर बार की तरह इस बार भी उत्साह दिखाते हुए, अभियान के तहत खिलौने सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिए. इंदौरियों के उत्साह का परिणाम रहा कि, खिलौने एकत्रित करने के लिए लाए गए ट्रक भी कम पड़ गए, जहां किसी ने खिलौने तो किसी ने एल.ई.डी टीवी तक आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दे दी, तमाम जनप्रतिनिधि और व्यापारियों की ओर से लगाए गए मंचों पर खिलौने ही खिलौने नजर आ रहे थे. विधायकों और बीजेपी नेताओं की ओर से सजाए गए मंचों पर तमाम तरह के खिलौने रखे गए थे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही हाथ ठेला लेकर इन मंचों के सामने से गुजरे वैसे ही उनका हाथ ठेला खिलौनों से भर गया.

Recommended