PM CARES for Children Scheme: बच्चों को कितने हज़ार रुपये देगी सरकार ? | PM Modi | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Prime Minister Modi has released a big facility for children in the country. Under this, he released the facilities provided under PM Cares for Children Scheme. PM Modi said that Ayushman Health Card is also being given through PM Cares for Children scheme. With this, children will be able to get free treatment facility up to Rs 5 lakh. PM Modi said that after completing schooling, children will also be given stipend to meet higher education and other related needs.

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बच्चों के लिए एक बड़ी सुविधा जारी की है। इसके तहत उन्होंने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत, दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के ज़रिये आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है। इससे बच्चों को पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा मिल पाएगी। इस सुविधा की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया, कि स्कूली पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद, उच्च शिक्षा और उससे जुड़ी अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिये बच्चों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

#PMCaresForChildren #PMNarendraModi #oneindiahindi

PM Modi, PM Narendra Modi, PM Modi announced, PM CARES for Children, PM-CARES for Children, PM Cares fund, PM CARES for Children news, PM CARES for Children tips, पीएम मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन, पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended