UP News: अखिलेश यादव के बयान पर अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी | Akhilesh Yadav

  • 2 years ago


#AkhilBharatiyaAkharaParishad #AkhileshYadav #Gyanvapi
 साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अखिलेश यादव के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अखिलेश यादव से माफी की मांग की है. संतों ने कहा, "अगर अखिलेश यादव माफी नहीं मांगते है तो प्रयागराजके 2025 के कुंभ में उन्हें न्योता नहीं दिया जाएगा."अखाड़ा परिषद के संतों ने कहा, "अगर इसके बाद भी अखिलेश कुंभ मेले में आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा. सार्वजनिक कार्यक्रमों में अखिलेश यादव का बहिष्कार किया जाएगा

Recommended