Heart Attack से पहले Face पर Symptoms दिखने पर नजरअंदाज करना जानलेवा MUST WATCH | Boldsky
  • 2 years ago
दिल का दौरा (Heart Attack) तब पड़ता है, जब दिल की मांसपेशियों के एक हिस्से को पर्याप्त खून नहीं मिलता है। अधिकतर मामलों में दिल का दौरा धमनियों के बंद होने के कारण होते हैं। धमनियों में रुकावट आमतौर पर फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमने से होता है। इनकी वजह से धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है। दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत के जोखिम को कम करने के लिए इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है। अगर बात करें हार्ट अटैक के लक्षणों की तो सीने में दर्द होना, कमजोरी महसूस होना, जबड़े और गर्दन में दर्द होना और सांस लेने में कठिनाई महसूस होना आदि शामिल हैं। हालांकि दिल के दौरे के कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जो आपके चेहरे पर नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों को समय पर समझने से आपको सही इलाज में मदद मिल सकती है।

A heart attack occurs when a part of the heart muscle does not get enough blood. In most cases, heart attacks are caused by clogged arteries. Blockages in the arteries are usually caused by the accumulation of fat, cholesterol, and other substances. Due to these the arteries get blocked, which slows down the blood flow.If we talk about the symptoms of a heart attack, then chest pain, feeling weak, pain in the jaw and neck, and feeling difficulty in breathing, etc. However, there are some symptoms of a heart attack, which can be seen on your face. Understanding these symptoms in time can help you in getting the right treatment.

#HeartAttackSymptomsOnFace
Recommended