चुनाव से पहले बीजेपी में हावी हुई गुटबाजी, कांग्रेस से भी बुरा है हाल!

  • 2 years ago
बीजेपी में कितनी और बीजेपी. वैसे बीजेपी के संदर्भ में ये सवाल कम ही सुनने को मिलता है. पार्टी विथ डिसिप्लीन और पार्टी विथ डिफरेंस का स्लोगन बुलंद करने वाली बीजेपी अक्सर गुटबाजी से इंकार करती रही है... और बहुत चतुराई से ये इल्जाम कांग्रेस पर शिफ्ट करती रही है... कांग्रेस तो कई सालों से गुटबाजी को लेकर बदनाम है... लेकिन बीजेपी के हालात भी कुछ जुदा नहीं हैं... पार्टी विथ ए डिफरेंस वाली पार्टी में आपसी डिफरेंसेस कम नहीं है... ये बात अलग है कि बीजेपी में अनुशासन की डोर इतनी मजबूत रही है कि अब तक ये गुटबाजी खुलकर सामने नहीं आ सकी... लेकिन अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं अलग अलग खेमे साफ दिखाई देने लगे हैं.... शिव के राज में महाराजा की एंट्री के बाद से कई समीकरण बदले हैं... शिव के सामने अब विष्णु भी सिर उठाए खड़े हैं. खुद शिवराज का राज तो चलना ही है. तीनों दिखते एक हैं लेकिन अंदर खानों का माहौल कुछ अलग है. जो ये बताता है कि निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक टिकिट तय करने में जोरदार रस्साकशी होने वाली है.

Recommended