नीतीश का सियासी फरमान, अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक

  • 2 years ago
बिहार में की सियासत में इन सत्ता परिवर्तन के कयास लगाया ही जा रहे थे कि.... इस बीच नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फरमान जारी कर इसे और तेज कर दिया है..... कोई कह रहा है कि अगले 72 घंटों में बिहार की सरकार बदल जाएगी.... तो कोई इसे जातिगत जनगणना के से जोड़ कर देख रहा है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर क्या है पूरा मामला और सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा कौन सा फरमान जारी किया है......जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है....

Recommended