Charu Asopa का Daughter Ziana को Breast Feeding पर बड़ा खुलासा, MUST WATCH | Boldsky

  • 2 years ago
Charu told what emotions he felt after seeing his daughter Ziana for the first time. Apart from this, she told that she could not breastfeed her baby for the first several days after delivery. Charu also said that a new mother has to go through many emotions. In this she also falls alone.Charu Asopa told that her baby girl was born by C-section surgery. In such a situation, he did not have breastmilk to feed him. Charu says, 'I started crying on seeing her because she was small. Very small I gave birth to Ziana by C-section so I didn't get breastmilk quickly.She further said, 'I was very upset that I do not have breastmilk. But people around me said it was fine. Breastmilk will come in three to four days. But it took me a long time. I did not have breastmilk for 6-7 days. I was upset and taking stress. While the doctors were explaining to me not to take stress.

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charun Asopa) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. चारू ने नवंबर 2021 में अपनी बेटी Ziana (Charu Asopa Daughter) को जन्म दिया था. यूं तो चारू असोपा आज बेहद खुश हैं, लेकिन डिलीवरी के बाद के कुछ दिन उनके लिए बेहद मुश्किल भरे रहे थे. चारु असोपा ने अपने नए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है. उन्होंने डिलीवरी के बाद के स्ट्रगल और मुश्किल दिनों के बारे में खुलकर बातचीत की.चारु ने बताया कि अपनी बेटी Ziana को पहली बार देखने के बाद उन्हें क्या इमोशंस फील हुए थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद शुरुआत के कई दिन वह अपनी बच्ची को ब्रेस्टफीड नहीं कर पाई थीं. चारु ने यह भी कहा कि नई मां को कई इमोशंस से गुजरना पड़ता है. इसमें वह अकेली भी पड़ जाती है.चारु असोपा ने बताया कि उनकी बच्ची का जन्म सी-सेक्शन सर्जरी से हुआ था. ऐसे में उनके पास उसे दूध पिलाने के लिए ब्रेस्टमिल्क नहीं था. चारु कहती हैं, 'मैं उसे देखते ही रोने लगी थी क्योंकि वो छोटी-सी थी. बेहद छोटी. मैंने Ziana को सी-सेक्शन से जन्म दिया था तो मुझमे जल्दी से ब्रेस्टमिल्क नहीं आया था.'उन्होंने आगे बताया, 'मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे अंदर ब्रेस्टमिल्क नहीं है. लेकिन मेरे आसपास के लोगों ने कहा कि यह ठीक है. तीन-चार दिन में ब्रेस्टमिल्क आ जाएगा. लेकिन मुझे ज्यादा समय लगा. मेरे पास 6-7 दिन तक ब्रेस्टमिल्क नहीं था. मैं परेशान थी और स्ट्रेस ले रही थी. जबकि डॉक्टर मुझे समझा रहे थे कि स्ट्रेस नहीं लेना है.'

#CharuAsopaOnBreastFeedingPostDelivery

Recommended