Ayodhya में राम भक्तों को बड़ा उपहार, मठ-मंदिर को नहीं देना होगा नगर निगम टैक्स | UP News

  • 2 years ago
Ram Mandir Tax Exempt: योगी सरकार ने बुधवार को कई बड़े फैसले लिए हैं... नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया गया... फैसले में कहा गया की मंदिर और धर्मशाला को अब टैक्स नहीं देना होगा... लेकिन इसके बदले उनसे टोकन मनी ली जाएगी... ये टोकन मनी एक हजार से लेकर 5 हजार तक हो सकती है... सूत्र के अनुसार इस दायरे में केवल वहीं मठ-मंदिर एवं धर्मशालाएं आएंगे जो अपने परिसर का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर रहे हैं... बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है...

Recommended