संरक्षित इमारतों में पूजा और इबादत, कब कर सकते हैं और कब नहीं क्या हैं नियम?
  • 2 years ago
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मार्तंड सूर्य मंदिर है, 8वीं शताब्दी का मार्तंड मंदिर भारत के सूर्य मंदिरों में सबसे पुराना है. 8 मई को तीन दशक यानी 30 सालों बाद इस मंदिर में सूर्य हवन किया गया.. इस पूजा में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए. ASI का कहना है पूजा से नियमों का उल्लंघन हुआ है. अब सवाल ये है मंदिर में पूजा और हवन से ASI को आपत्ति क्यों हैं.
Recommended