Jodhpur Violence _ JP नड्डा का गहलोत पर हमला, बोले - जब लोग सड़कों पर थे तो जन्मदिन मना रहे थे सीएम

  • 2 years ago
Jodhpur Violence : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार यानी 11 मई को हालिया सांप्रदायिक झड़पों पर राजस्थान सरकार की भारी आलोचना की और मुख्यमंत्री की तुलना रोमन सम्राट नीरो से की.... नड्डा ने कहा कि आजकल, आप जब भी अखबार खोलेंगे... तो आप करौली में बुरी घटनाओं के बारे में पढ़ेंगे, कुछ दिनों में जोधपुर में इसी तरह की घटना के बारे में पढ़ेंगे... एक तरफ वे कहते हैं कि हमारी सरकार जिम्मेदार और उत्तरदायी है... वहीं दूसरी तरफ गहलोत साहब अपना जन्मदिन मनाते हैं जब जोधपुर के लोग सड़कों पर होते हैं....जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था....

Recommended