MP के वरदान साबित हो रहा मदर्स मिल्क बैंक, शिशु मृत्यु दर में 20% तक कमी
  • 2 years ago
Ruchi Verma/ OP Nema/ Lalit Upmanyu
Bhopal: एक आंकड़े के मुताबिक मध्यप्रदेश में सिर्फ 34.29 फीसदी यानी 4.8 लाख बच्चों को ही मां का पहला दूध मिल पाता है.....मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर 46 है.....यह आंकड़ा चिंताजनक है....महिला एवं बाल विकास विभाग के 2021 में बताए एक आंकड़े के अनुसार, मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले 14 लाख बच्चों में से करीब 9 लाख बच्चों को मां का पहला दूध यानि कि कोलोस्ट्रम नसीब नहीं होता.... जन्म के एक घंटे के अंदर मिलने वाला मां का दूध बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है...इसी को देखते हुए .....राज्य सरकार ने प्रदेश में भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में एक ऐसी व्यवस्था लाने पर विचार किया, जिससे बच्चों को मां का दूध मिल सके...इस पर सरकार ने मदर्स मिल्क बैंक संचालित करने का निर्णय लिया था... जहां मां अपना दूध डोनेट कर सकती हैं। ये दूध उन बच्चों को दिया जाता है, जो या तो जन्म के बाद आईसीयू में एडमिट हैं ....या फिर डायरेक्ट फीडिंग नहीं कर सकते ।
Recommended