इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्ज करते समय लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची

  • 2 years ago
भोपाल, 1 मई। राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आग उस दौरान लगी, जब गाड़ी को चार्ज किया जा रहा था। आग इतनी तेजी से लगी कि स्कूटर 20 मिनट में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उसका सिर्फ चेसिस बचा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधा घंटा परिवार कमरे में फंसा रहा। गाड़ी के मालिक क्राइम ब्रांच भोपाल में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि चार्जिंग के वक्त अचानक गाड़ी की बैटरी में ब्लास्ट हुआ और काया कंपनी के स्कूटर में आग लग गई।

Recommended