Alvida Jumma 2022: अलविदा जुम्मा के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

  • 2 years ago
In Islam, the last Jumma that falls in the month of Mah-e-Ramzan is called Alvida Jumma. It is believed that the prayer performed in the third and last Ashra of Ramadan saves the fasting people from the fire of Hell. The last Jumma that comes in this Ashra is called Goodbye Jumma. This time on 29th April is Goodbye Jumma, this day has a very special significance in Islam. Along with fasting in the happy month of Ramadan, it is also necessary to offer five prayers. It is said that offer every namaz as if it is your last namaz. This shows what is the importance of Namaz in Islam. In Islam, it is obligatory to pray 5 times, which means it is necessary to offer Namaz 5 times. What do you get from praying? Before this, let us tell you that it is a crime to do evil in Islam, Namaz is one of the five pillars of Islam. Namaz brings abstinence in life, that is, the one who offers Namaz can never do wrong. Those Muslims who offer Namaz 5 times, in life they never support anyone in any evil, wrongdoing, nor do they speak in such a way that hurts anyone's heart.

इस्लाम में माह-ए-रमजान (Mah-e-Ramzan) में पड़ने वाले आखिरी जुमा को अलविदा जुम्मा (Alvida Jumma) कहते हैं। मान्यता है कि रमजान (Ramzan) के तीसरे और आखिरी अशरे में की गई इबादत रोजेदारों को जहन्नुम की आग से बचाती है। इस अशरे में जो आखिरी जुम्मा आता है उसे अलविदा जुमा कहते हैं। इस बार 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा है, इस दिन का इस्लाम में बहुत ही खास महत्व है। रमजान के मुबारक महीने रोजे रखने के साथ, 5 बार की नमाज अदा करना भी जरूरी होता है। कहते हैं कि हर नमाज को ऐसे अदा करों जैसे कि ये तुम्हारी आखिरी नमाज हो। इससे ये पता चलता है कि इस्लाम में नमाज का क्या महत्व है। इस्लाम में 5 वक्त की नमाज फर्ज है, मतलब 5 बार नमाज पढ़ना जरूरी है। नमाज अदा करने से क्या मिलता है। इससे पहले ये बता दें कि इस्लाम में बुराई करना गुनाह है नमाज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। नमाज जिंदगी में परहेजगारी लाती है, यानि नमाज पढ़ने वाला कभी भी गलत काम नहीं कर सकता। जो मुस्लमान 5 बार कि नमाज पढ़ते हैं, जिंदगी में वो कभी किसी कि बुराई, किसी के गलत काम में उसका साथ नहीं देते और ऐसा ना ही ऐसा बोलते हैं जिससे किसी का दिल दुखे। वीडियो में जानें अलविदा जुम्मा के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ?

#AlvidaJumma2022

Recommended