गर्मी का कहर, कोयले की किल्लत और भारी डिमांड, नतीजा 'बिजली गुल-मीटर चालू' | Electricity Shortage
  • 2 years ago
Reason Behind Electricity Shortage: मौसम का पारा 42 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है और ऐसे में बिजली संकट (Electricity Crisis) ने देश के कई राज्यों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। डिमांड में तेजी और सप्लाई में कमी (Electricity Shortage) का अंतर 623 मिलियन यूनिट तक जा पहुंचा है। पावर कट (Powercut) और लोडशेडिंग (Load Shedding) के पीछे कोयले की कमी (Coal Stocks) से लेकर भुगतान में देरी (Delayed Payments) तक कई वजहें बताई जा रही हैं। मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि आम आदमी को बिजली की निर्बाध आपूर्ति (Electricity Supply) कब तक बहाल होगी और इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है...
Recommended