ब्रा को हफ्ते में कितनी बार धोना चाहिए, Expert से जानें बिना धोए ब्रा पहनने से क्या होता है| Boldsky

  • 2 years ago
एक महिला का पूरा वार्डरोब कई तरह की ड्रेसेस से भरी होती है. अगर हाइजीन की बात करें तो महिलाएं अक्सर नहाने के दौरान अपने कपड़े, खासकर अंडरगारमेंट्स धो डालती हैं. साफ़-सफाई के लिहाज से इसे सही मानकर आमतौर पर महिलाएं हर दिन ही अपने अंडरगारमेंट्स धो देती हैं । अपनी ब्रा को रोज-2 धोने की जरूरत नहीं है। ब्रा को सप्ताह में एक बार धोना चाहिए और किसी भी ड्रेस को 4-6 बार पहनने के बाद ही धोना चाहिए। 'आमतौर पर ब्रा को धोने से पहले दो बार पहना जा सकता है।' 'चूंकि उनका त्वचा से तत्काल संपर्क होता है, उन्हें हर समय हाइजीनिक बनाए रखना चाहिए। तीन या चार आरामदायक ब्रा पहनने की सलाह दी जाती है ।

#BraKoHafteMeKitniBarDhonaChahiye

Recommended