संदेह के घेरे में बैंक की कार्यप्रणाली, अशोकनगर से गुना शिफ्ट होने की सुगबुगाहट!

  • 2 years ago
अशोकनगर। जिला मुख्यालय अशोकनगर स्थित कोटेक महिंद्रा बैंक की ब्रांच को पड़ोसी जिले गुना में शिफ्ट करने की कवायत जोरों पर चल रही है। बैंक प्रबंधन ने पहले 11 अप्रैल तक बैंक शाखा बंद करने का नोटिस चस्पा किया। बाद में इसे फाड़ कर दूसरा नोटिस चस्पा किया गया। जिसपर 25 अप्रैल तारीख लिखी, अब बैंक ने इस नोटिस को भी फाड़ दिया गया है। बैंक की इस प्रकार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। बैंक में तकरीवन ढाई हजार खाते हैं, लेकिन बैंक प्रबंधन ने अब तक अपने ग्राहकों को कोटैक महिंद्रा बैंक की अशोकनगर ब्रांच गुना शिफ्ट होने की न तो कोई सूचना दी और न ही कोई लैटर या ईमेल भेजे गए हैं। जिसकी वजह से अभी ग्राहकों को कोई भी जानकारी तक नहीं है। साथ ही जो ग्राहक बैंक आ रहे हैं उनको भी जानकारी नहीं दी जा रही। ऐसे में बैंक के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.....

Recommended