यहां कभी नहीं बुझती मां ज्वाला की ज्योति, सीएम के नाम की भी जलती है यहां ज्योत

  • 2 years ago
विदिशा। नवरात्रि के मौके पर विदिशा के दुर्गा नगर स्थित ज्वाला देवी मंदिर में सालों से ज्योति जल रही हैं। साल में पड़ने वाली दोनों नवरात्रि पर बड़ी संख्या में घी और तेल की ज्योति यहां प्रज्वलित होती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी इस मंदिर से आस्था जुड़ी है। उनकी भी ज्योति यहां जलती है।

Recommended