सिनेमा और अंग्रेजी की वजह से बनी बीजेपी की अटल जोड़ी, लोकसभा में 2 से 301 सीटों का सफर

  • 2 years ago
BJP 42nd Foundation Day: भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jan Sangh) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) बनने तक, बीजेपी (BJP) ने कई उतार चढ़ाव देखे... लोकसभा में 2 सीटों से 301 सीटों तक का सफर तय किया। राज्यसभा में 100 सीटें हासिल करने वाली पार्टी बनी और एशिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का गौरव हासिल किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, राजामाता विजयाराजे सिंधिया और लाल कृष्ण आडवाणी नेताओं ने जिस परंपरा की नींव रखी, वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में अपने शिखर पर पहुंच चुकी है। इन 42 सालों में भाजपा के अंदर बहुत कुछ बदला, मगर बदली तो वो है अटल-आडवाणी की दोस्ती, जिसने 2 से 300 के पार पहुंचने की नींव तैयार की...

Recommended