कहीं आपके पैन कार्ड पर दिख रहा लोन किसी और का तो नहीं है? घर बैठे ऐसे लगा सकते हैं पता
  • 2 years ago
#PanCard को लेकर अमूमन ये चर्चा सुनाई देती है कि फ्राॅड हो गया है। किसी दूसरे व्यक्ति ने पैन कार्ड उपयोग कर लिया। जिसकी वजह से पैन कार्ड के मूल धारक को पेनाल्टी देनी पड़ती है। आज के समय में कई ऐसे ऐप हैं जहां आप सिर्फ पैन कार्ड और #AadharCard की जानकारी के जरिए ही #Loan प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह की सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं, और गलत पैन कार्ड डीटेल्स साझा कर दे रहे हैं। आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि कहीं आपके पैन कार्ड पर दिख रहा लोन किसी और का तो नहीं है? इस वीडियो में जानें कैसे
#FraudAlert #CIBIL
Recommended