पैरों का रूखापन कैसे दूर करें | Pairo Ka Rukhapan Dur Karne Ka Tarika | Boldsky
  • 2 years ago
Dryness can also be seen in the skin of the feet. This happens due to many reasons such as using harsh soap, being in the sun for a long time, applying the wrong moisturizer or not applying any moisturizer on the feet. If the skin of the feet is dry, there may be a problem of itching, rashes, redness. Let's know easy ways to remove dry skin of feet.You should choose the right moisturizer for your feet, sometimes applying the wrong moisturizer can cause dryness in the skin . You should choose a moisturizer that also contains petroleum, hyaluronic acid, glycolic acid, glycerin, antioxidants, salicylic acid, plant butter or oil. Apart from this, you do not have to use fragrance soaps, lotions, detergents etc. on the feet. Apart from this, you do not have to use very hot water to clean the feet, it can cause dryness in the skin of the feet.

पैरों की त्‍वचा में भी रूखापन नजर आ सकता है। ऐसा कई कारणों से होता है जैसे हार्श साबुन का इस्‍तेमाल करना, धूप में ज्‍यादा देर के ल‍िए रहना, गलत मॉइश्‍चराइज एप्‍लाई करना या पैर पर कोई भी मॉइश्‍चराइजर एप्‍लाई न करना। पैरों की त्‍वचा ड्राय होने पर खुजली, रैशेज, रेडनेस की समस्‍या हो सकती है। चल‍िए जानते हैं पैरों की ड्राय त्‍वचा को दूर करने के आसान उपाय।आपको अपने पैरों के ल‍िए सही मॉइश्‍चराइजर चुनना चाह‍िए, कई बार गलत मॉइश्‍चराइज एप्‍लाई करने के कारण त्‍वचा में ड्रायनेस की समस्‍या हो सकती है। आपको ऐसे मॉइश्‍चराइजर को चुनना चाह‍िए ज‍िसमें पैट्रोल‍ियम, हाइल्‍यूरोन‍िक एस‍िड, ग्‍लाइकोल‍िक एस‍िड, ग्‍ल‍िसरीन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, सैल‍िस‍ि‍ल‍िक एस‍िड, प्‍लांट बटर या ऑयल भी मौजूद होना चाह‍िए। इसके अलावा आपको पैरों पर खुशबू वाले साबुन, लोशन, ड‍िटर्जेंट आद‍ि का इस्‍तेमाल नहीं करना है। इसके अलावा आपको बहुत ज्‍यादा गरम पानी के इस्‍तेमाल पैरों को साफ नहीं करना है इससे पैरों की त्‍वचा में ड्रायनेस नजर आ सकती है। वीडियो में देखें पैरों का रूखापन कैसे दूर करें ?

#PairoKaRukhapanKaiseDurKare
Recommended