China में Corona ने मचाया हाहाकार, दो साल बाद लगा सबसे बड़ा Lockdown | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Corona is wreaking havoc in China. There has been a stir in Shanghai after 4477 new cases of corona were registered on Tuesday. And a strict lockdown has been imposed there. No one is allowed to leave the house. People can go out only to get tested for corona. All this has happened because of the new wave of Corona in China. Many restrictions were already in place in the city and now they have been tightened further.

चीन में कोरोना (corona case in china) हाहाकार मचा रहा है। शंघाई (shanghai) में मंगलवार को कोरोना के 4477 नए मामले दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है। और वहां सख्त लॉकडाउन (shanghai lockdown) लगा दिया गया है। किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ कोरोना का टेस्ट कराने के लिए लोग बाहर निकल सकते हैं। ये सब चीन में कोरोना की नई लहर की वजह से हुआ है. शहर में पहले से ही कई पाबंदियां लागू थीं और अब इन्हें और कड़ा कर दिया गया है।

#China #corona #covid #lockdown #shanghai
Recommended